लिटिल स्टार आर्यन ने की मां मुंडेश्वरी के दर्शन पूजा, बसपा प्रदेश महासचिव ने किया सम्मानित
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Nov 03, 2024
- 94 views
संवाददाता गोल्डन पाण्डेय की रिपोर्ट
भगवानपुर(कैमूर)--भोजपुरी बाल कलाकार आर्यन द्वारा अपने परिवार सहित पवरा पहाड़ी पर स्थित मां मुंडेश्वरी के चरणों में माथा टेक आशिर्वाद लिया गया । साथ में सुपरस्टार एंकर विकास पांडेय ने भी मां मुंडेश्वरी के चरणों में माथा टेका। वहा से लौटते हुए लिटिल स्टार आर्यन के साथ सेल्फी लेने वालों की लगी भीड़ ने यह बताया कि 11साल की उम्र में इतना सुन्दर प्रस्तुति शायद ही कोई दिया होगा। देखते ही देखते इनके चहेतों की संख्या बढ़ने लगी, इनके साथ विकास पांडेय भी अपने एंकरिंग के कारण बहुत ही ख्यातियां बटोरे । बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश महासचिव धिरज सिंह उर्फ भानजी सिंह ने भोजपुरी बाल कलाकार आर्यन को अपने आवास पर आमंत्रित कर सम्मानित किया । आर्यन को उनकी प्रतिभा और भोजपुरी फिल्म जगत में उनके योगदान के लिए यह सम्मान दिया गया है । आर्यन ने अपनी आवाज़ से कई भक्ति वीडियो सॉन्ग में भी अपना योगदान दिया है, जैसे कि "देवर साथे..." ²। यह सम्मान उनकी मेहनत और प्रतिभा का परिणाम है।
रिपोर्टर