
137 भिवंडी पूर्व विधानसभा क्षेत्र में मतदान मशीनों की रैंडमाइजेशन प्रक्रिया संपन्न
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Nov 07, 2024
- 176 views
भिवंडी। 137 भिवंडी पूर्व विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आज मतदान मशीनों की रैंडमाइजेशन प्रक्रिया केंद्रीय चुनाव पर्यवेक्षक विकास नरवाल की उपस्थिति में संपन्न हुई। 137 भिवंडी पूर्व के चुनाव अधिकारी अमित सानप ने सबसे पहले उपस्थित उम्मीदवारों और उनके प्रतिनिधियों को इस प्रक्रिया की जानकारी दी।
137 भिवंडी पूर्व विधानसभा क्षेत्र में कुल 335 मतदान केंद्र हैं। इसमें 20 प्रतिशत अतिरिक्त मशीनें रिजर्व में रखते हुए, बीयू, सीयू और वीवीपैट मशीनों सहित कुल 402 मतदान मशीनों का इस्तेमाल किया जाएगा। रैंडमाइजेशन प्रक्रिया का उद्देश्य यह निर्धारित करना है कि किस मतदान केंद्र पर कौन सी मशीन भेजी जाएगी। इस अवसर पर उम्मीदवार और उनके प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।
इस प्रक्रिया के दौरान उपस्थित उम्मीदवारों और उनके प्रतिनिधियों को पहले प्रक्रिया की पूरी जानकारी दी गई और उनकी उपस्थिति में रैंडमाइजेशन किया गया। इस प्रक्रिया की पूरी जानकारी उम्मीदवारों और उनके प्रतिनिधियों को ईमेल के माध्यम से भी उपलब्ध कराई गई है। इस प्रकार की जानकारी चुनाव अधिकारी अमित सानप ने दी है।
रिपोर्टर