भोजपुरी के सिने स्टार एवं दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने रामगढ़ विधानसभा के उप चुनाव में भाजपा को जिताने की किया अपील

संवाददाता श्याम सुंदर पांडेय की रिपोर्ट 

दुर्गावती(कैमूर)--रामगढ़ के विधानसभा का दौरा कर देर शाम पहुंचे भाजपा के सांसद और सिने अभिनेता मनोज तिवारी ने रामगढ़ विधानसभा से अशोक कुमार सिंह को जीताने की जनता से अपील की। भोजपुरी अंदाज में बोलते हुए मनोज तिवारी ने कहा इस समय देश में प्रधानमंत्री मोदी की सरकार  है और राज्य में एनडीए का गठबंधन है आप लोग इसको ध्यान में रखते हुए वोट करने की जरूरत है। अशोक सिंह के द्वारा किए गए काम अभी कुछ अधूरे रह गए हैं जिसे पूरा करने का काम इनके द्वारा किया जाना है। मैं अमेरिका गया था और देखा कि भारत का जो सम्मान और गौरव बढा है वह नरेंद्र मोदी की सरकार की देन है। अमेरिका के कई राज्यों में डोनाल्ड ट्रंप के द्वारा भारत के तिरंगे फहराए गए जो गर्व की बात है। सभा में बोलते हुए बक्सर के उम्मीदवार रहे मिथिलेश तिवारी ने कहा कि पहले वाली गलती दोहराने की जरूरत नहीं है इसलिए अपने वोट को पड़कर रखे और बढ़ चढ़कर मतदान में भाग ले हम दोनों साथ मिलकर विकास की गाड़ी को आगे बढ़ने का काम करेंगे। भाजपा उम्मीदवार अशोक सिंह ने कहां की एक हीं परिवार के लोग चुनाव मैदान में बार-बार आ रहे हैं जो लोकतंत्र के लिए शुभ संकेत नहीं है। मतदान के पहले ही धमकियां आने लगी लेकिन यह सरकार एनडीए की है यह सब चलने वाला नहीं है। मैं आप लोगों से वादा करता हूं की चुनाव जीतने के बाद अगला चुनाव आने से पहले मेरे द्वारा पहल करके लगाए गए धड़हर पंप कैनाल का पानी हर किसानों के खेत में पहुंचाऊंगा ।मेरे द्वारा विकास के लिए लाए गए पैसे जहां के तहां पड़े हुए हैं जिसे पूरा करने का भी मौका आपके सहयोग से मिल जाएगा। सभा की अध्यक्षता प्रमोद पांडे और संचालन विपिन केवट ने की।


रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट