
भिवंडी पश्चिम में AIMIM उम्मीदवार वारिस पठान की सभा विवादों में, ओवैसी के बर्ताव से उठे सवाल
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Nov 10, 2024
- 572 views
भिवंडी। भिवंडी पश्चिम विधानसभा सीट पर चुनावी माहौल गर्म है और इस बार AIMIM के उम्मीदवार वारिस पठान की एक सभा का विडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।शनिवार देर शाम,एकता होटल मंगल बाज़ार में AIMIM ने प्रचार सभा का आयोजन किया था। जहां पार्टी के प्रमुख नेता और तेलंगाना विधानसभा के विधायक अकबरूद्दीन ओवैसी ने हिस्सा लिया।
सभा के दौरान जहां हजारों समर्थकों की भीड़ देखी गई वहीं कुछ घटनाओं ने सियासी हलचल को और बढ़ा दिया है। एक वायरल वीडियो में ओवैसी के सुरक्षा कर्मियों द्वारा मंच पर से एक व्यक्ति रबिंश मोमिन को धक्का देकर उतारने की कोशिश करते हुए देखा गया। जिसने सभा की चर्चा को और विवादास्पद बना दिया। इसके अलावा, ओवैसी ने मंच पर खड़े उम्मीदवार वारिस पठान से न तो हाथ मिलाया और न ही उनका स्वागत को स्वीकार किया। ओवैसी ने सिर्फ "20 तारीख को पतंग उठाने" का जिक्र करते हुए अपनी बात खत्म की और सभा छोड़ दी, जिससे समर्थकों में हलचल मच गई।
इस सभा में उमड़ी भीड़ ने समाजवादी पार्टी के खेमे में भी चिंता पैदा कर दी है। क्योंकि मुस्लिम वोटर्स का रुझान अचानक AIMIM की ओर मुड़ता दिख रहा है। माना जा रहा है कि ओवैसी की उपस्थिति ने मुस्लिम मतदाताओं को प्रभावित किया है। जिससे चुनाव में समीकरण बदल सकते हैं। AIMIM ने भिवंडी पश्चिम सीट पर पैराशूट उम्मीदवार के रूप में वारिस पठान को उतारा है जो मुस्लिम वोटर्स को साधने की कोशिश कर रहे हैं। पिछले चुनाव में AIMIM के खालिद गुड्डू ने भाजपा के महेश चौघुले को कड़ी टक्कर दी थी और इस बार भी पार्टी उसी वोट बैंक को साधने की फिराक में है। ऐसे में वारिस पठान की सभा का यह विवाद भिवंडी में AIMIM के लिए एक नई चुनौती बन सकता है और देखना होगा कि क्या पार्टी इस विवाद के बावजूद मुस्लिम मतदाताओं का समर्थन हासिल कर पाती है या नहीं।
रिपोर्टर