दो अलग घटनाओं में एक की मौत एक घायल
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Nov 13, 2024
- 77 views
स्थानीय लोगों की माने तो अतिक्रमण करने की वजह उक्त स्थल पर सड़क संकीर्ण है आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है
कैमूर-- जिला के कुदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत दो अलग सड़क हादसे में एक महिला की मौत एक युवती घायल। मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 19 कर्मा गांव होटल नीलकमल के समीप सड़क पार करने के क्रम में जिला अंतर्गत सोनहन थाना क्षेत्र के खनएठई ग्रामवासी विनिता कुमारी पिता चौधरी राम स्विफ्ट डिजायर गाड़ी क्रमांक यूपी 78 जे टी 7705 के चपेट में आ गई जिससे की घायल हो गई। मौके पर उपस्थित पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि चंद्रशेखर यादव के द्वारा उपस्थित लोगों के सहयोग से घायल युवती को अपने निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरा पहुंचाया गया।
वही थाना प्रशासन द्वारा मौके पर पहुंच गाड़ी को कब्जे में लिया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गाड़ी चालक द्वारा बचाने का पुरा प्रयास किया गया जिससे की गाड़ी डिवाइडर में जा टकराया गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गया।
वहीं दूसरी घटना में रोहतास जिला के करहगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बरेहटा ग्रामवासी अनिरुद्ध प्रसाद थाना क्षेत्र अंतर्गत सकरी गांव में अपनी मौसी के यहां अपने पत्नी प्रेम शिला देवी के साथ जा रहे थे। दोनों पति-पत्नी राष्ट्रीय राजमार्ग 19 सर्विस लेन के रास्ते जैसे ही नगर पंचायत कुदरा विमला स्टोर के समीप पहुंचे, थे की तेज रफ्तार से आ रहे हाइड्रा गाड़ी क्रमांक बी 45 जी बी 8999 की चपेट में उनकी पत्नी प्रेम शिला देवी आ गई। घटना की सूचना पर पहुंचे थाना प्रशासन द्वारा स्थानीय लोगों की सहयोग से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरा पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों द्वारा घायल महिला की स्थिति को देख तत्काल इलाज करने के साथ ही समुचित इलाज हेतु स्थानांतरित किया गया जहां से वाराणसी जाने के क्रम में पुसौली पहुंचने के साथ ही महिला ने दम तोड दिया। प्रशासन द्वारा शव को कब्जे में लेते हुए शव का पंचनामा कर अन्त्य परीक्षण हेतु सदर अस्पताल भभुआं भेज दिया गया। वही हाइड्रा गाड़ी के विरुद्ध मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई जारी है।
वही स्थानीय लोगों की माने नगर पंचायत कुदरा विमल स्टोर के आसपास के फुटपाथों को स्थाई तौर पर अतिक्रमण किया जा चुका है जिसके वजह से आए दिन उक्त स्थल पर दुर्घटनाएं होते रहती है। स्थानीय लोगों का आरोप अतिक्रमणकारि पूंजीपति व पहुंच वाले हैं जिस वजह से प्रशासन अतिक्रमण मुक्त कराने में असमर्थ है।
रिपोर्टर