सैलून एसोसिएशन वाराणसी की जिला कमेटी का हुआ चुनाव
- राजेश कुमार शर्मा, उत्तर प्रदेश विशेष संवाददाता
- Nov 15, 2024
- 122 views
वाराणसी । सैलून एसोसिएशन वाराणसी की एक आवश्यक बैठक "शास्त्री घाट" वरुणा पुल (कचहरी के पास) पर दोपहर 2:00 बजे से आयोजित हुई, जिसमें वाराणसी कमेटी के पदाधिकारी का सर्वसम्मति से मनोनयन हुआ ।
विनोद शर्मा "नंदवंशी" करौंदी को पूर्वांचल प्रदेश अध्यक्ष, भैया लाल शर्मा, कपिलधारा सालारपुर को वाराणसी जिला अध्यक्ष, अमर शर्मा "कप्तान " रोहनिया को वाराणसी महानगर अध्यक्ष, सूबेदार शर्मा को वाराणसी नगर अध्यक्ष वरुणा पार, एवं वीरेंद्र प्रसाद शर्मा, नई बस्ती पांडेपुर को वाराणसी नगर अध्यक्ष मेन शहर के पद पर हर्ष ध्वनि के साथ सैकड़ो लोगों की उपस्थिति में मनोनीत किया गया ।
आवश्यक कार्यक्रम बैठक में सर्वश्री विजय प्रताप सविता, वीरेंद्र शर्मा, अजय शर्मा, राजेश शर्मा, दीनानाथ शर्मा, अनिल शर्मा, मुख्तार सलमानी, तारकेश्वर ठाकुर, शिवम शर्मा, किशन शर्मा, अमित शर्मा, इस्लाम सलमानी, रवि शर्मा पिंटू शर्मा, बसंत शर्मा, शुभम् शर्मा, विनोद शर्मा सहित अनेकों लोगों ने भाग लिया । कार्यक्रम की अध्यक्षता दीनानाथ शर्मा ढ़ेलवरिया ने की तथा संचालन क्रमशः श्याम शर्मा आशापुर एवं आनंद शर्मा लेढ़ूपुर ने किया ।
रिपोर्टर