
चुनावी माहौल के बीच पिस्तौल और छुरों से लैस चार गिरफ्तार बड़ी वारदात की थी तैयारी
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Nov 15, 2024
- 235 views
भिवंडी। जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव अपने अंतिम चरण में पहुंच रहे है। राज्य में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन चौकस हो गया है। ठाणे पुलिस उपायुक्त परिमंडल दो के अधीनस्थ क्षेत्रों में प्रवेश मार्गों पर कड़ी नाकाबंदी की गई है और चुनावी पथक की विशेष टीमें निगरानी में जुटी हुई हैं। इसी सतर्कता के दौरान भिवंडी पुलिस ने हथियारों के साथ घूम रहे चार लोगों को गिरफ्तार कर इलाके में सनसनी फैला दी है।
शांतिनगर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छोटू उर्फ फोटू रामकिशन नामक आरोपी को धर दबोचा, जो सुभाष पुलिस चौकी के पीछे रहने वाला है। नारायण कंपाउंड के समीप समीर होटल के पास से उसके पास से एक धारदार चाकू बरामद किया गया। भोईवाडा पुलिस ने नालापार रोड निवासी मोहम्मद बशीर मोहम्मद मीर को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि वह नाला पार मैदान के पास संदिग्ध स्थिति में देखा गया, जिसके पास से पुलिस ने एक तेज धार चाकू जब्त किया। नारपोली पुलिस ने अंजूर फाटा के पास से गोवे गांव निवासी अखन अंकुश जाधव उर्फ लख्या को हिरासत में लिया। यह व्यक्ति पहले से ही पुलिस रिकॉर्ड में तड़ीपार अपराधी है और इलाके में उसकी सक्रियता ने पुलिस को चौंका दिया है। कोनगांव पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए पाइप लाइन रोड, राजनोली के पास से वारिश गुलाम शाह नामक युवक को गिरफ्तार किया, जिसके पास से एक देसी पिस्तौल और जिंदा कारतूस बरामद हुआ। बताया जा रहा है कि वारिश शांतिनगर डोंगरी पाडा का निवासी है और किसी बड़ी वारदात की योजना बना रहा था। रात करीब पौने 12 बजे उसे गिरफ्तार कर लिया गया। जब्त हथियार और कारतूस की कीमत 25,700 रुपये बताई जा रही है। चुनावी माहौल में चारों आरोपियों की गिरफ्तारी ने सुरक्षा एजेंसियों की चौकसी पर मुहर लगा दी है।
रिपोर्टर