भिवंडी में पुलिस का बड़ा धमाका

तीन मटका अड्डों पर ताबड़तोड़ छापे

8 गिरफ्तार, अवैध जुआ के जाल पर फिर भी सवाल 

भिवंडी। भिवंडी के काले कारोबार में पुलिस का बड़ा एक्शन ! तीन मटका अड्डों पर एक के बाद एक छापेमारी कर पुलिस ने 8 लोगों को धर दबोचा। लाखों की कमाई करने वाले इन जुआरियों की गिरफ्तारी से इलाके में हड़कंप मच गया। लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि शहर के कई इलाकों में अवैध मटका जुआ अभी भी बेरोकटोक चल रहा है, जिससे पुलिस की मंशा पर सवाल उठने लगे है।

पुलिस के मुताबिक धामणकर नाका के सोसाइटी चाल में सालों से चल रहे मटका अड्डे पर भिवंडी पुलिस ने छापा मारा और जमशेद जुम्मन खान को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। मौके से मात्र 280 रुपये नकद मिले, लेकिन सवाल यह है कि इतने बड़े अड्डे से इतनी कम राशि कैसे बरामद हुई ?

शांतिनगर पुलिस ने लक्ष्मी कंपाउंड में छापा मारकर ख्वाजा सुलतान शेख, पप्पू रामेंद्र शर्मा,ओमप्रकाश गुप्ता और प्रेम कुमार को गिरफ्तार किया। यहां से 3,615 रुपये नकद बरामद हुए। अड्डे पर जुआरियों की भीड़ इस गोरखधंधे की गहराई को उजागर करती है।

नारपोली पुलिस ने महावीर एकता चौक के पास कार्रवाई करते हुए जितेंद्र कुमार गुप्ता और अंकुश उमाजी भागोत को गिरफ्तार किया। यहां से 540 रुपये नकद और मटका जुआ सामग्री जब्त की गई।

हालांकि पुलिस की यह कार्रवाई सराहनीय है, लेकिन नजराना टॉकीज, कांदा-बटाटा मार्केट, म्हाडा कॉलोनी और खाड़ीपार जैसे इलाकों में मटका जुआ अभी भी खुलेआम चल रहा है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि ये अड्डे पुलिस की मिलीभगत से चल रहे हैं। भिवंडी में मटका जुआ का जाल इतना फैला हुआ है कि एक कार्रवाई के बाद नए अड्डे अगले ही दिन चालू हो जाते हैं। क्या पुलिस इसे जड़ से खत्म करने में नाकाम हो रही है, या फिर यह कार्रवाई केवल खानापूर्ति है?.भिवंडी की जनता अब सख्त कदमों की मांग कर रही है। यह देखना होगा कि पुलिस आगे इस अवैध कारोबार को खत्म करने के लिए क्या ठोस कदम उठाती है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट