भिवंडी के दो गोदामों में सेंधमारी, लाखों का माल चोरी

भिवंडी। भिवंडी तालुका के दापोडा और पूर्णा गांव के दो बड़े गोदामों में सेंधमारी कर लाखों रुपये का माल चोरी होने की घटनाओं ने हड़कंप मचा दिया है। अज्ञात चोरों ने गोदामों के शटर तोड़कर रात के अंधेरे में प्रवेश किया और माल उड़ा ले गए। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दापोडा गांव स्थित सुविधीनाथ कॉम्प्लेक्स के गाला नंबर 75 में विनय शांतिलाल जैन के मेटल स्क्रैप और इंगट गोदाम से 5 नवंबर की रात 2062 किलो जिंक हाउग्रेट इंगट का माल चोरी हो गया। जिसकी कीमत 6,26,534 रुपये बताई जा रही है। यह माल इरान से आयात किया गया था और गोदाम मालिक ने चोरी की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद केस दर्ज कर लिया गया है। इसके अलावा पूर्णा गांव में स्थित वैभव विजय आलीम के गोदाम में भी चोरी की वारदात हुई, जहां से 31,720 रुपये के लोहे की प्लेट, पाइप और ट्यूब चोरी की गई। चोरों ने इसी तरह शटर तोड़कर गोदाम में प्रवेश किया और सामान लेकर फरार हो गए। लगातार हो रही इन सेंधमारी की घटनाओं ने इलाके के व्यापारियों और गोदाम मालिकों में भय का माहौल पैदा कर दिया है। पुलिस द्वारा जांच के बाद ही इन वारदातों के पीछे छिपे अपराधियों का खुलासा हो सकेगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट