
राज ठाकरे की तबीयत बिगड़ी
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Nov 15, 2024
- 418 views
भाषण किए बिना भिवंडी से लौटे
महिला मनसे कार्यकर्ताओं से की संक्षिप्त मुलाकात
भिवंडी। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के अध्यक्ष राज ठाकरे की तबीयत अचानक बिगड़ने के कारण उन्हें भिवंडी में निर्धारित जनसभा का भाषण रद्द करना पड़ा। सोनाले ग्रामपंचायत के खेल मैदान पर आयोजित इस सभा में ठाकरे भिवंडी ग्रामीण से उम्मीदवार वनीता कथोरे, भिवंडी पूर्व से मनोज गुलवी, शाहपुर से हरिश्चंद्र खांडवी और विक्रमगढ़ से सचिन शिंगडा के समर्थन में प्रचार करने पहुंचे थे।हालांकि, मंच पर न जाकर उन्होंने सीधे महिला मनसे कार्यकर्ताओं और पार्टी सदस्यों से मुलाकात की। राज ठाकरे ने मात्र दो मिनट के संक्षिप्त भाषण में सभी उम्मीदवारों को विजयी बनाने की अपील की और भरोसा दिया कि चुनाव जीतने के बाद वह सभी का अभिनंदन करने के लिए दोबारा लौटेंगे। ठाकरे की अचानक तबीयत खराब होने के बावजूद मनसे कार्यकर्ताओं में उनके संक्षिप्त संवाद ने जोश भर दिया। पार्टी समर्थक अब चुनाव में पूरी ताकत झोंकने के लिए तैयार दिख रहे हैं।
रिपोर्टर