भिवंडी पश्चिम से कांग्रेस उम्मीदवार दयानंद चोरघे का भव्य रोड शो

कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी.शिवकुमार ने किया शक्ति प्रदर्शन


भिवंडी। भिवंडी पश्चिम विधानसभा सीट पर महाविकास आघाड़ी कांग्रेस के उम्मीदवार दयानंद चोरघे ने अपने प्रचार अभियान को नई ताकत देते हुए कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी. शिवकुमार की उपस्थिति में एक भव्य रोड शो का आयोजन किया। इस रोड शो में हजारों कांग्रेस कार्यकर्ताओं और समर्थकों की भागीदारी ने भिवंडी शहर को कांग्रेस के रंग में रंग दिया। स्वर्गीय आनंद चौक पर आयोजित जनसभा में उपमुख्यमंत्री डी. शिवकुमार ने जनता को संबोधित करते हुए कांग्रेस को विजयी बनाने की अपील की

उन्होंने कर्नाटक में कांग्रेस सरकार द्वारा लागू की गई पांच गारंटियों का उल्लेख करते हुए कहा कि सत्ता में आते ही उनकी सरकार ने अपने वादों को पूरा कर दिखाया। उन्होंने बीजेपी को चुनौती देते हुए कहा, "अगर संदेह है, तो कर्नाटक आकर हमारी गारंटियों की सच्चाई देख सकते हैं।" शिवकुमार ने महाराष्ट्र की जनता को भरोसा दिलाते हुए कहा कि महाविकास आघाड़ी द्वारा दिए गए वादे भी आम जनता के हित में हैं और कांग्रेस अपने हर वादे को निभाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा, "कांग्रेस ने जो कहा है, वह करके दिखाया है। महाराष्ट्र में भी हमारी गारंटी आम आदमी को राहत देने और समाज के विकास के लिए होगी।दयानंद चोरघे के इस भव्य रोड शो और शिवकुमार के जोशीले भाषण ने भिवंडी में कांग्रेस के पक्ष में नई ऊर्जा का संचार किया है। रोड शो के दौरान जनता का जो उत्साह दिखा, उससे कांग्रेस समर्थकों में जीत का विश्वास और भी मजबूत हो गया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट