शिवसेना ने बिरसा मुंडा जी को याद कर मनाई जन्म जयंती

मध्यप्रदेश । शिवसेना इकाई द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष अनिश्चितकालीन आंदोलन स्थल वीथिका भवन में महान जननायक बिरसा मुंडा जी को याद कर हर्षोल्लास के साथ जयंती मनायी गयी ।

इस बीच शिवसेना प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक पांडे ने बताया कि वीर शहीद न भर्ती के वीर सपूत महान जननायक बिरसा मुंडा जी को याद कर जन्म जयंती मनाई जन्म जयंती मनाने का उद्देश्य ऐसे महान जननायकों की विचारधारा को जिंदा रखना हमारा पहला कर्तव्य है कि आने वाली हर युवा पीढ़ी ऐसे महानायक का इतिहास जाने और देश समाज धर्म की व्यवस्था के लिए समर्पण के साथ कार्य करें विषय यह नहीं है कि देश की आजादी का ठेका व्यवस्था इन महानायकों ने ले रखा था विषय यह है कि उनके शहादत को हम बेकार नहीं जाने देंगे जिस प्रकार से इस मातृभूमि की रक्षा के लिए ऐसे महानायक ने अंग्रेजी हुकूमत से लोहा लेकर बड़ी ही कम उम्र में अपने प्राणों की आहुति दे दी इस प्रकार समाज देश धर्म व्यवस्था परिवर्तन के लिए जल जंगल जमीन दवे कुचले हुए परिवारों की हक अधिकार के लिए हम लड़े और उनकी विचारधारा से सदैव आने वाली पीढियां को अवगत कराते रहें ताकि सदैव हमारा समाज देश धर्म सुरक्षित रहे वी कोई भी गरीब बेसहारा कमजोर व्यक्ति अपने आप को कमजोर ना समझे हमारी एकता सदैव एक दूसरे पर बनी रहे और असल मायने में जयंती उनकी विचारधारा पर चलकर मानना ही हमारा उद्देश्य है 

प्रमुख रूप से शिवसेना प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक पांडे जिला अध्यक्ष बेनाम सिंह बघेल उर्फ भोले, जिला मंत्री सुनील रावत नगर अध्यक्ष जैनेंद्र सिंह चौहान उर्फ मुन्ना, गोपाल टांडिया, आनंद कुमार साहू राम कुमार विश्वकर्मा, छटीलाल विश्वकर्मा, ललित विश्वकर्मा, निवसिय रावत, प्रेमवती रावत, शांति साकेत, मनुआ साकेत, सहित कई महिला कार्यकर्ता आंदोलन कारी महिला रही मौजूद

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट