
21 साल बाद ट्रिपल मर्डर केस का फैसला आया
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Nov 15, 2024
- 36 views
रोहतास।कोर्ट ने 10 दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम शैलेश कुमार पंडा की कोर्ट ने 10 आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा दी है।एक-एक लाख जुर्माना भी लगाया है।
सुदामा पासवान, नाखून धोबी, त्रिभुवन बैठा, शिव पर्सन धोबी, शिवकुमार धोबी, मालिक राम, शलिक राम, जयेंद्र राम, बेचन महतो, छेदी धोबी सहित सभी को सजा सुनाई है। संझौली थाना कांड संख्या 1/ 2003 के तहत दर्ज की गई थी।13 लोगों को आरोपी बनाया गया था. घटना 4 जनवरी 2003 को तिलई गांव के बाजार में शाम 6:00 बजे हुई थी।
पुराने जमीन विवाद को लेकर मामले के 13 अभियुक्त के द्वारा मिलकर गांव के पिंटू सिंह, शिवाजी सिंह और विजय सिंह को किडनैप कर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
रिपोर्टर