
बिहार ऋषि मुनियों की धरती रही है-पूर्व राष्ट्रपति
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Nov 16, 2024
- 155 views
रोहतास ।बिहार ऋषियों, तपस्वियों और मनीषियों की धरती रही है। यहाँ की धरती को नमन करता हूँ। यहाँ की भूमि बहुत ही उर्वरा है, यहाँ से हर क्षेत्र में बच्चे देश के विभिन्न हिस्से में पहुंचकर बिहार का नाम रौशन कर रहे हैं।
उक्त बातें रोहतास जिले के गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित तृतीय दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आये भारत के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने रोहतास पहुंचने पर कहीं।उन्होंने विश्वविद्यालय के 22 स्वर्ण विजेताओं को गोल्ड मेडल से सम्मानित करते हुए कहा कि मुझे इस बात पर गर्व है कि 22 गोल्ड मेडलिस्ट में से 19 इस विश्वविद्यालय के विभिन्न संकायों की छात्राएँ हैं। इससे स्पष्ट है की बेटियाँ आज हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं।
मुख्य अतिथि ने दीक्षांत समारोह में उपस्थित छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आपकी शिक्षा यही समाप्त नहीं हो रही है, बल्कि आगे भी आपको बहुत कुछ करना शेष है। कार्यक्रम में आये बिहार सरकार के मंत्री डॉ0 दिलीप कुमार जायसवाल तथा सुनील कुमार ने भी छात्रों के उज्ज्वल भविष्य कि कामना की और अपने-अपने क्षेत्र में और आगे बढ़ने की शुभकामनायें दीं।
रिपोर्टर