
किसान आंदोलन - जल्द निर्णय नहीं हुआ तो होगा जेल भरो आंदोलन : विवेक पांडेय
- एबी न्यूज, संवाददाता
- Nov 20, 2024
- 72 views
लगातार शिवसेना व पीड़ित किसान मजदूर का 88वे दिन अनिश्चित कालीन अनशन जारी
ललितपुर, सीधी । सिंगरौली रेल लाइन से प्रभावित भूमिहीन परिवार रोजगार, मुआवजा जैसी विभिन्न समस्या को लेकर लगातार 88वे दिन कलेक्ट्रेट मुख्यालय के सामने वीथिका भवन में अनिश्चितकालीन आंदोलन है जारी
जहां शिवसेना प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि करीब दो सैकड़ा ऐसे यदि गरीब परिवार है जिनके पास रहने के लिए मकान रोटी कपड़ा जैसी चीज नहीं है जो भी है परिवारों के पास कच्चा टूटा फूटा मकान था रेलवे में फंसने की वजह से यह बेघर हो चुके हैं ऐसी अवस्था में 88 दिन बीत चुके अनिश्चित कालीन आंदोलन जहां अभी भी आश्वासन के रूप में आस लगाए बैठे हुए हैं जिसमें राजस्व अधिकारियों द्वारा या बताया जा रहा है कि भूमिहीन परिवारों के लिए भूमि कार्यवाही जल्द पूर्ण होने वाली है लेकिन एक लंबा समय बीत चुका है और ऐसी स्थिति में अब धैर्य का बांध टूट रहा है उम्मीद है प्रशासन जल्द कार्रवाई करें
पांडे ने कहा वरना मजबूरन संवैधानिक नियम से बाहर जाकर हजारों रेलवे पीड़ित किसान मजदूर साथियों के साथ मुख्यालय घेर कर होगा उग्र जेल भरो आंदोलन की तैयारी
रिपोर्टर