
50 मवेशियों को प्रशासन ने चोरों से कराया मुक्त दो ट्रक जप्त सात लोग गिरफ्तार
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Nov 21, 2024
- 1772 views
(कुदरा थाना प्रशासन को मवेशी चोरों के विरुद्ध मिली बड़ी सफलता)
कैमूर-- जिला के कुदरा थाना प्रशासन द्वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 30 कैथियां गांव के समीप से दो ट्रकों को जप्त कर 7 लोगों को किया गया गिरफ्तार 50 मवेशियों को चोरों से किया गया मुक्त। संदर्भ में जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष विकास कुमार के द्वारा बताया गया, कि दिनांक 19.11. 2024 को विशेष समकालीन अभियान के तहत थाना प्रशासन द्वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 30 कैथियां गांव के समीप वाहन जांच किया जा रहा था। जिस क्रम में गुप्त सूचना मिला कि परसथुआं के तरफ से राष्ट्रीय राजमार्ग 30 के रास्ते अवैध जानवर से लगा हुआ ट्रक मोहनियां के तरफ जाने वाली है। उक्त सूचना के आलोक में बरीय पदाधिकारी को सूचित किया गया, तथा गश्ती टीम को बुलाकर इस जगह कैथिया के पास परसथुआं के तरफ से आने वाली वाहनों को जांच किया जा रहा था, जांच के दौरान देखा गया कि परसथुआं के तरफ से दो ट्रक गाड़ी क्रमांक यूपी 73 ए- 6604
व गाड़ी क्रमांक यूपी 73 टी-1936
आगे पीछे तेजी से आ रहे हैं। शक के आधार पर सशस्त्र बल के सहयोग से उक्त दोनों ट्रकों को रोका गया, तथा जांच किया गया तो उक्त दोनों ट्रकों के डाला में क्रूरता पूर्वक मवेशी लदा हुआ पाया गया, जिसे देखने से प्रथम दृष्टया ही ऐसा प्रतीत हो रहा था कि सभी मवेशी चोरी के हैं। पूछताछ के दौरान ट्रक में चालक सहित मौजूद सातों लोगों के द्वारा विश्वास जनक जवाब नहीं दिया गया, अंततः मवेशियों सहित ट्रक को जप्त कर लिया गया। दोनों ट्रकों में मौजूद सातों लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। संबंध में कुदरा थाना कांड संख्या 434/ 24 दिनांक 20.11.2024 धारा 317 (5) बी.एन.एस. एवं 11(1)(ए)(डी)(इ)(एफ) पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 दर्ज कर, मवेशियों में 49 भैंस एवं एक पाड़ा को मुक्त कराते हुए सुरक्षित किया गया। गिरफ्तार रईस नट पिता हरिचंद नट ग्राम-मधुआ मई, थाना-शैनी, जिला कौशाम्बी (उ.प्र.) मोहम्मद अरमान कुरैशी पिता राशीद कुरैशी ग्राम-पिरो(भागलपुर), थाना-पिरो, जिला-भोजपुर(बिहार) अरमान कुरैशी पिता कल्लू कुरैशी ग्राम-बिक्रमगंज वार्ड 22, थाना - बिक्रमगंज जिला रोहतास बिहार, मोहम्मद दाऊद पिता मरहूम आबिद अली व मोहम्मद नाजीमा पिता हशन रजाग्राम- गुलामी पुर ननमई , थाना-कोखराज, जिला-कौशाम्बी(उ.प्र.), सद्दाम हुसैन पिता सलामतुल्ल ग्राम -कोवात, थाना- दावत, जिला - रोहतास (बिहार), शमशाद कुरैशी पिता मरहूम रमजान कुरैशी ग्राम-बिक्रमगंज वार्ड 23 थाना-बिक्रमगंज जिला-रोहतास बिहार के निवासी हैं। लोगों की माने तो थाना प्रशासन को मवेशी चोरों के विरुद्ध बड़ी सफलता मिली है।
रिपोर्टर