
तीन लीटर देसी महुआ वाली शराब सहित शराब उत्पादन यंत्र जप्त, उत्पादक फरार
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Nov 27, 2024
- 154 views
कैमूर-- जिला के कुदरा थाना प्रशासन द्वारा थाना क्षेत्र के चिलबिली गांव से गुप्त सूचना के आधार पर, छापेमारी कर 3 लीटर देसी महुआ वाली शराब सहित शराब उत्पादन यंत्र किया गया जप्त उत्पादक फरार। संदर्भ में जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष विकास कुमार के द्वारा बताया गया, कि थाना क्षेत्र के चिलबिली गांव में शराब उत्पाद होने की गुप्त सूचना प्राप्त हुआ। सूचना की पुष्टि हेतु छापेमारी किया गया जहां से 3 लीटर देसी महुआ वाली शराब सहित शराब उत्पादन यंत्र को जप्त किया गया। मौके पर स्थित अर्ध निर्मित शराब महुआ जावा को भी विनिष्ट किया गया, प्रशासन की पहुंचने की भनक पाकर उत्पादक मौके से फरार हो गया। हालांकि उत्पादक की पहचान किया जा चुका है मामला दर्ज कर गिरफ्तारी हेतु छापेमारी जारी है।
रिपोर्टर