
भिवंडी में दिव्यांग युवाओं के लिए रोजगार मेले का आयोजन
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Dec 03, 2024
- 276 views
भिवंडी। भिवंडी निजामपुर शहर महानगर पालिका और यूथ फॉर जॉब नामक एनजीओ के संयुक्त प्रयास से 3 दिसंबर 2024 को एक विशेष रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। यह मेला अस्थिव्यंग, मूकबधिर और कर्णबधिर युवाओं के लिए रोजगार के सुनहरे अवसर प्रदान करेगा। नगर पालिका के समाज कल्याण विभाग द्वारा आयोजित इस मेले में 18 से 35 वर्ष के दिव्यांग उम्मीदवारों को उनकी योग्यता के अनुसार रोजगार प्रदान किया जाएगा। मेले में भिवंडी क्षेत्र के कई प्रतिष्ठान और कंपनियां हिस्सा लेंगी, जो दिव्यांगजनों को उनकी क्षमताओं के अनुरूप रोजगार देंगी।
कार्यक्रम का विवरण :::
तारीख: 3 दिसंबर 2024
समय: सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक
स्थान: स्व. राजेया गाजेंगी हॉल, कोंबड पाड़ा, भिवंडी
कार्यस्थल: भिवंडी
पात्रता और सुविधा: :;;
18 से 35 वर्ष के दिव्यांग युवाओं के लिए यह सुनहरा मौका है। नगर पालिका की ओर से उम्मीदवारों को मेले तक आने-जाने के लिए निशुल्क पिकअप और ड्रॉप सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।
आवश्यक दस्तावेज़: :::
उम्मीदवारों को आधार कार्ड, पैन कार्ड, राशन कार्ड, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, दिव्यांग प्रमाण पत्र और बायोडाटा साथ लाना होगा।
संपर्क करें: ::::
इस रोजगार मेले से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए निम्नलिखित नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है:
प्रिताली डेकाटे: 9281097230
समीर भोसले: 9930221474
प्रविण धनावडे: 8097455702
नगर पालिका ने सभी दिव्यांग युवाओं से इस अवसर का लाभ उठाने और आत्मनिर्भर बनने की दिशा में कदम बढ़ाने की अपील की है। यह मेला न केवल रोजगार दिलाने का मंच है, बल्कि दिव्यांगजनों को मुख्यधारा में जोड़ने का एक महत्वपूर्ण प्रयास भी है।
रिपोर्टर