भिवंडी पालिका ने दिव्यांगों के लिए रोजगार मेले का किया सफल आयोजन।
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Dec 03, 2024
- 168 views
भिवंडी। अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के उपलक्ष्य में भिवंडी-निजामपुर शहर महानगरपालिका की ओर से दिव्यांग व्यक्तियों के लिए विशेष रोजगार मेले का आयोजन किया गया। यह मेला स्वर्गीय राजय्या गाजेंगी सभागृह में आयोजित किया गया, जिसका उद्घाटन पालिका आयुक्त व प्रशासक अजय वैद्य ने किया।
इस मेले का उद्देश्य 18 से 35 वर्ष आयु वर्ग के मूकबधिर, कर्णबधिर और अस्थिव्यंग दिव्यांग व्यक्तियों को रोजगार के अवसर प्रदान करना था। कार्यक्रम में समाज कल्याण विभाग की उपायुक्त प्रणाली घोंगे, शिक्षा विभाग की उपायुक्त डॉ.अनुराधा बाबर, जिला उद्योग केंद्र के तालुका समन्वयक ज्ञानेश्वर राठोड, युथ फॉर जॉब्स संस्था के प्रतिनिधि सूर्यकांत फडके, प्रियाली डेकाटे, समीर भोसले, प्रवीण धनावडे, समाज कल्याण विभाग के सहायक आयुक्त मिलिंद पलसुले, जनसंपर्क अधिकारी श्रीकांत परदेशी, समाज कल्याण विभाग प्रमुख नितेश चौधरी और अन्य अधिकारी उपस्थित थे। इस रोजगार मेले में कुल 93 दिव्यांग लाभार्थियों ने पंजीकरण कराया। इन लाभार्थियों को उनकी शैक्षणिक योग्यता और कौशल के आधार पर जल्द ही अमेज़न और बिग बास्केट जैसी प्रतिष्ठित कंपनियों में रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे।पालिका के इस प्रयास ने दिव्यांग व्यक्तियों को मुख्य धारा में जोड़ने की दिशा में एक सकारात्मक कदम उठाया है। इस आयोजन से लाभार्थियों में रोजगार को लेकर उत्साह और आत्मविश्वास देखा गया। दिव्यांग सशक्तिकरण के लिए भिवंडी पालिका की यह कदम सराहनीय माना जा रहा है।
रिपोर्टर