
सार्वजनिक शौचालय के पास चला चाकू
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Dec 07, 2024
- 195 views
भिवंडी। भिवंडी के शांतिनगर पुलिस स्टेशन इलाके शांतिनगर पिरानी पाडा परिसर में सार्वजनिक शौचालय के पास एक विवाद के दौरान 24 वर्षीय युवक पर चाकू से हमला करने का मामला प्रकाश में आया है।
पुलिस के मुताबिक आरोपी वसीम उर्फ बाबा ने इसी इलाके के रहने वाले नौशाद मोहम्मद इलियास सैय्यद को पहले धमकाया और फिर चाकू निकालकर जानलेवा हमला कर दिया। इस दरमियान नौशाद ने कहा कि मेर क्या गलती है मुझे क्यों मार रहे हो। इसके बावजूद बाबा उसके ऊपर हमला करते रहा। नौशाद ने भागकर अपनी जान बचाई और इसकी सूचना पुलिस को दी। शांतिनगर पुलिस ने वासीम उर्फ बाबा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच शांतिनगर पुलिस कर रही है।
रिपोर्टर