भीषण आग का तांडव: तीन गोदाम और इंटीरियर कंपनी जलकर खाक
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Dec 08, 2024
- 122 views
भिवंडी। भिवंडी शहर और आसपास के इलाकों में आग लगने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। वलपाडा इलाके में स्थित ग्लोबल कॉम्प्लेक्स के भंगार गोदामों और एक इंटीरियर सॉल्यूशन कंपनी में भीषण आग लगने से भारी नुकसान हुआ है। आग की इस घटना में शुभम इंटीरियर सॉल्यूशन कंपनी और तीन भंगार गोदाम पूरी तरह जलकर खाक हो गए। जानकारी के अनुसार, यह हादसा देर रात करीब 12 बजे हुआ। पहले एक गोदाम में आग लगी, लेकिन कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया और पास के अन्य गोदामों और इंटीरियर कंपनी को भी अपनी चपेट में ले लिया। आग इतनी तेज थी कि आसपास के घरों को भी नुकसान पहुंचा। घटना की सूचना मिलते ही भिवंडी महानगरपालिका की तीन दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस दौरान आसपास के घरों को खाली कराकर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। अग्निशमन अधिकारी राजेश पवार ने बताया कि फिलहाल घटनास्थल पर कूलिंग का काम जारी है। इस आगजनी में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। हालांकि, लाखों रुपये की संपत्ति के नुकसान का अंदेशा जताया जा रहा है। आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है।
गौरतलब है कि हाल ही में भिवंडी के वडपा खिंड कुकसे गांव में भी प्लास्टिक और कॉस्मेटिक गोदाम में भीषण आग लगने की घटना हुई थी। इन घटनाओं से स्थानीय लोग डरे हुए हैं और प्रशासन से आग की इन घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कदम उठाने की मांग कर रहे हैं। स्थानीय पुलिस ने आगजनी की घटना की जांच शुरू कर दी है। भिवंडी में लगातार हो रही आग की इन घटनाओं के पीछे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
रिपोर्टर