गुलखेड़ी में पुलिस पर हमला: 8 पुलिसकर्मी घायल, 41 नामजद आरोपियों पर मामला दर्ज


बोड़ा, राजगढ़ । राजगढ़ जिले के बोड़ा पुलिस थाना क्षेत्र के गुलखेड़ी गांव में मंगलवार को अपराधियों की तलाश में गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। इस हमले में 8 पुलिसकर्मी घायल हो गए और पुलिस की तीन गाड़ियों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया।

पुलिस टीम नामजद आरोपियों की तलाश में पहुंची थी, लेकिन तलाशी अभियान के दौरान ग्रामीणों ने लाठी, फरसे और पत्थरों से हमला कर दिया। आरोपी कोहिनूर के घर तलाशी के दौरान सरकारी कार्य में बाधा डालते हुए पुलिस पर हमला किया गया।

घायल पुलिसकर्मियों को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोड़ा ले जाया गया, जहां उनका इलाज किया गया। घायल पुलिसकर्मियों में शामिल हैं:

1. भीम सिंह पिता जगमाल सिंह (सिविल लाइन, अजमेर)

2. रामविलास पिता भागीरथ बिश्नोई (सिविल लाइन, अजमेर)

3. अक्षय पिता नरेंद्र (पचोर)

4. मदन वर्मा पिता गंगाराम (पचोर)

5. रमेश पिता गीताम सिंह (करनवास)

6. गायत्री पिता भगवान सिंह (करनवास)

7. प्रदीप पिता अशोक शाक्य (थाना बोड़ा)

8. पूजा मुवेल पिता प्यार सिंह (थाना बोड़ा)

पुलिस ने हमले के बाद स्थिति को काबू में किया और 41 लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की गई।

जिसमें अपराध क्रमांक 302/24

में धारा 190,191,132,121,221,120,296,361,324,।

इसके बाद गांव गुलखेड़ी से 2 किलोमीटर दूरी पर एक खेत में अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री पकड़ी जिसमें शराब बनाने व पेकिंग करने का माल जब्त किया।

अवैध शराब बनाने वाले में आरोपियों में पवन पिता रतनलाल, रोहित पिता राकेश, और रतन सरपंच का नाम प्रमुखता से सामने आया है।

इस हमले में अपराधियों ने पुलिस की तीन गाड़ियों को भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना के बाद पुलिस ने गांव में तलाशी अभियान तेज कर दिया है।

426 थानों की पुलिस पहले भी पहुंच चुकी है गुलखेड़ी

गुलखेड़ी, कड़ियां, हूलखेड़ी, और जाटखेड़ी जैसे गांव पहले भी पुलिस की कार्रवाई के केंद्र में रहे हैं। राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा, और पंजाब के 426 थानों की पुलिस अब तक इन इलाकों में छापेमारी कर चुकी है।

पुलिस अधीक्षक आदित्य मिश्रा ने कहा है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट