सूर्यपुरा में चल रहा है पांच दिवसीय भागवत कथा।
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Dec 10, 2024
- 17 views
रोहतास। जिला के सूर्यपूरा प्रखंड मुख्यालय स्थित बिचली गली महावीर चौतारा के अति प्राचीन महावीर मंदिर के प्रांगण में पांच दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा चल रहा है।आयोजक मंडल के धर्मजीत सिंह उर्फ मुन्नू चंद्रवंशी ने बताया कि सदियों पूर्व बने यहां का महावीर मंदिर काफी पुराना और जीर्ण शीर्ण हो गया है। जिसके पुनः भव्य मंदिर निर्माण के लिए ग्रामीणों द्वारा बीते सप्ताह बैठक कर निर्णय लिया गया था कि यहां भव्य रूप से महावीर मंदिर का निर्माण कराया जाए, जिसको लेकर आचार्यों के सलाह पर मंदिर निर्माण कार्य प्रारंभ करने से पहले आचार्य विजय कुमार मिश्रा के नेतृत्व में, पंडित संजय पांडेय और संतोष पांडेय के द्वारा पांच दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा कार्यक्रम चल रहा है, जो कि बुधवार को भंडारा और प्रसाद वितरण कार्यक्रम के साथ सम्पन्न होगा। मौके पर यजमान जीउत महतो, प्रकाश प्रजापति, मुन्ना जी तिवारी, अखिलेश्वर सिंह, शंकर दुबे सहित कई श्रद्धालु महिला पुरूष उपस्थित थे।
रिपोर्टर