तीन लाख से अधिक महिलाओं को मिल रहा है लाडली बहना योजना का लाभ
- राजेंद्र यादव, ब्यूरो चीफ, मध्यप्रदेश
- Dec 12, 2024
- 235 views
राजगढ । मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना मार्च, 2023 में शुरू की गई। इस योजना के तहत मध्य प्रदेश सरकार राज्य की स्थायी निवासी महिलाओं को आर्थिक स्वावलंबन, उनकी सेहत और पोषण में सुधार और परिवार में आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए हर महीने 1,250 रुपये देती है। यह राशि प्रत्येक महीने की 10 तारीख तक दी जाती है। मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना में पात्रता इस योजना के लिए केवल महिलायें योग्य है जो विवाहित, विधवा, तलाकशुदा, परित्यकता हो वही आवेदन के मुख्य रूप से पात्र होगी। जिसकी आयु 21-60 वर्ष हो और उस महिला के परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख रूपये से अधिक नही होनी चाहिए एवं आवेदिका मध्यप्रदेश राज्य का स्थायी निवासी हो। नवम्बर 2024 तक जिले से कुल 301208 महिलाओं को 367715200 रूपये प्रतिमाह राशि प्रदान की जा रही है।
साथ ही स्पॉन्सरशिप योजना अंतर्गत जिले से वर्तमान में 150 बच्चों को योजना अंतर्गत 04 हजार रूपये प्रतिमाह के मान से भुगतान किया जा रहा है। बाल अशीर्वाद योजना अंतर्गत स्वीकृत 45 बच्चों को प्रतिमाह 04 हजार रूपये, मुख्यमंत्री कोविड- 19 बाल सेवा योजना अंतर्गत स्वीकृत 36 बच्चों को प्रतिमाह 04 हजार रूपये तथा पीएम केयर योजना अंतर्गत स्वीकृत 5 बच्चों को प्रतिमाह 04 हजार रूपये का भुगतान कार्यालय द्वारा किया जा रहा है।
रिपोर्टर