135 लाभुकों को मंत्री ने सौंपा चेक
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Dec 12, 2024
- 12 views
रोहतास । जिला मुख्यालय डी०आर०डी०ए०, सभागार, सासाराम में वर्ष 2024-25 में मुख्यमंत्री उद्यमी योजना में प्रशिक्षण के उपरान्त 135 लाभुकों को प्रथम किस्त के रूप में कार्यशाला निर्माण हेतु 02 (दो) लाख रूपये की राशि प्रत्येक लाभुकों को स्वीकृति पत्र का वितरण किया गया एवं मुख्यमंत्री लघु उद्यमी योजना में प्रथम किस्त की राशि के उपयोग के पश्चात द्वितीय किस्त के रूप में 11 (ग्यारह) लाभुकों को एक-एक लाख रूपये की राशि माननीय प्रभारी मंत्री, श्री जयंत राज (भवन निर्माण विभाग) एवं जिला पदाधिकारी महोदया के द्वारा लाभुकों के बिच सांकेतिक चेक एवं स्वीकृति पत्र का वितरण किया गया एवं उनके द्वारा सभी लाभुकों को अपने उद्यम को आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया गया। उक्त समारोह को माननीय मंत्री एवं जिला पदाधिकारी के द्वारा संबोधित किया गया तथा सभी उद्यमियों को बेहतर कार्य करने एवं अपने अलावा भी आस-पास के लोगों को रोजगार देने हेतु प्रेरित किया गया। इसके पूर्व उक्त योजना के बारे जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक द्वारा विस्तृत जानकारी से अवगत कराया गया। इसी योजना में पूर्व के लाभुकों को बेहतर कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र भी दिया गया एवं इनके उत्पाद की प्रशंसा भी माननीय मंत्री एवं जिला पदाधिकारी के द्वारा किया गया। उक्त समारोह में आरक्षी अधीक्षक, रोहतास, क्षेत्रीय विधायक एवं उपविकास आयुक्त महोदय, वरीय उप समाहर्ता, रोहतास सहित जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक एवं पदाधिकारी शामिल हुए। जिसका समापन सधन्यवाद ज्ञापन के साथ समाप्त हुआ।
रिपोर्टर