भिवंडी में चोरों का आतंक, सड़कों पर चलना हुआ मुश्किल
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Dec 13, 2024
- 106 views
भिवंडी। भिवंडी शहर और उसके आसपास के इलाकों में चोरी और छिनौती की घटनाओं ने लोगों का सुकून छीन लिया है। हालात ऐसे हो गए हैं कि सड़कों पर चलना तक सुरक्षित नहीं रह गया। पिछले 24 घंटों में चोरी और छिनौती के चार बड़े मामले सामने आए हैं,जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है।पहली घटना में नारपोली पुलिस स्टेशन के अंतर्गत कशेली गांव में सागर सांवत के घर को चोरों ने निशाना बनाया। गैलरी से दाखिल होकर चोरों ने बेडरूम की अलमारी में रखे करीब 1.25 लाख के सोने के आभूषण उड़ा लिए। दूसरी घटना दापोड़ा गांव में हुई, जहां मानकोली निवासी रंजिता दास का पर्स चोरों ने रिक्शा स्टैंड पर उड़ा लिया। पर्स में 61,700 रुपये का मंगलसूत्र और नकदी रखी हुई थी। खाड़ीपार इलाके में कुलजीत गौतम, जो पैदल जा रहे थे, उनका 10,000 रुपये का मोबाइल फोन अज्ञात चोरों ने छीन लिया। इसी तरह, कल्याण नाका के पास रेश्मा खान का मोबाइल फोन भी चोरी हो गया। चोरी और छिनौती की इन लगातार घटनाओं ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों में डर और गुस्से का माहौल है। पुलिस ने शिकायतें दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, लेकिन अपराधियों पर लगाम कब लगेगी, यह सवाल अब भी कायम है।
रिपोर्टर