सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्रालय, दिव्यांगजन सशक्तिकरण शिविर का हुआ आयोजन

"भारत सरकार की एडिप योजना अंतर्गत दिव्यांगजनों के बीच किया गया निःशुल्क सहायक उपकरण का वितरण"

कुदरा{कैमूर}-- प्रखंड परिसर में भारत सरकार सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्रालय दिव्यांगजन शिविर का हुआ आयोजन' भारत सरकार एडिप योजना अंतर्गत निःशुल्क सहायक उपकरण का किया गया वितरण। आपको बताते चलें कि प्रखंड परिसर में प्रखंड विकास पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व में समारोह के आयोजक भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) कानपुर द्वारा लाभार्थियों के बीच ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर, वैशाखी, छड़ी, कान की मशीन एवं अंधा छड़ी उपलब्ध कराया गया। सामाजिक अधिकारिता शिविर का मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय विधायिका संगीता कुमारी उपस्थित रहीं जिनके कर कमलों से 108 चिन्हित दिव्यांगों के बीच वितरण किया गया। विधायिका द्वारा चिन्हित दिव्यांगों को उन्हें मिलने वाले उपकरण को सुरक्षित ढंग से उपयोग करने का सुझाव दिया गया।साथ ही समारोह के आयोजक को निर्देशित किया कि जो दिव्यांग जो छूट गए हैं, उन्हें चिन्हित कर उनके लिए उपकरण उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। वहीं इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि दिव्यांगों को सामान्य व्यक्ति से अलग न समझा जाए, वह भी हमारे समाज का एक अहम हिस्सा है, उन्हें भी सम्मान दिया जाए। सभी आए हुए दिव्यांगजनों को उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आशीर्वाद दिया।मौके पर भाजपा पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह, नेवरास पंचायत के मुखिया धर्मेंद्र कुमार सिंह उर्फ पिंटू जी, बहेरा पंचायत के मुखिया विनोद कुमार यादव सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट