जिले को नशमुक्त बनाने हेतु समन्वित प्रयासो की आवश्यकता है - कलेक्टर
- राजेंद्र यादव, ब्यूरो चीफ, मध्यप्रदेश
- Dec 16, 2024
- 3 views
राजगढ । कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा द्वारा सोमवार को कलेक्टर सभाकक्ष मे नशामुक्त भारत अभियान अंतर्गत गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले में व्याप्त नशे की रोकथाम हेतु समन्वित प्रयास की आवश्यकता है। इसमें हर विभाग अपने अधिकारों के अंतर्गत यथोचित कार्यवाही कर नशे की रोकथाम में योगदान दें। साथ ही सिविल सर्जन को नशीली दवाओं के दुरूपयोग पर निगरानी रखने यथा संभव मेडिकल स्टोर पर सी.सी. टीवी. केमरे लगवाएं जाएं एवं उसके माध्यम से निगरानी हों।
जिला आबकारी अधिकारी को निर्देशित किया कि शराब के अवैध व्यापार पर निगरानी हो एवं अंकुश लगे। साथ ही पुलिस अधिकारीयों को निर्देशत किया कि जिले में हॉट स्पॉट को चिन्हित कर नशीले पदार्थों का अवैध व्यापार करने वाले की धरपकड हो। जिससे इन पर अंकुश लग सके। साथ ही स्कूल कालेज के पास दुकानों, गुमटियों की जांच के निर्देश दिए।
समीक्षा बैठक में कलेक्टर डॉ. मिश्रा ने प्रभारी उपसंचालक सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग को निर्देशित किया कि नशामुक्त भारत अभियान अंतर्गत मास्टर वालेंटियरों की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जाए। जिससे नशे की रोकथाम हेतु प्रभावी कार्ययोजना तैयार हो। इस अवसर पर प्रभारी उपसंचालक श्री अर्पित कुमार गुप्ता द्वारा नशामुक्ति भारत अभियान अंतर्गत जिले मे चलाए जा रहे जनजागरूक कार्यक्रमों की जानकारी भी दी।
साथ ही स्वयं सेवी संस्था अंकुर प्रगतिशील महिला केन्द्र के प्रतिनिधि ओ.पी.विजयवर्गीय द्वारा नशमुक्ति हेतू किये जा रहे उपचार एवं परामर्श के बारे मे जानकारी देते हुये स्कूलो कालेजो मे जागरूकता कार्यक्रमो के माध्यम से युवाओ को नशे के दुष्परिणामो के बारे मे जागरूक करने हेतु कार्य योजना बनाने का अग्राह किया। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री महीप किशोर तेजस्वी, अपर कलेक्टर श्री शिवप्रसाद मण्डराह, अनुविभागीय अधिकारी राजगढ श्री रत्नेश श्रीवास्तव, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री शर्मा एवं समिति के सदस्य अशासकीय सदस्य श्री प्रतापसिहं सिसौदिया सहित अधिकारीगण उपस्थित रहे। अंत में सभी उपस्थितजनों को नशामुक्त जिला बनाने हेतु योगदान देने एवं सक्रिय रहने की शपथ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा दिलाई गई।
रिपोर्टर