बायोमेडिकल टेक्नोलॉजी पर आन लाइन कार्यक्रम का शुभारंभ
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Dec 16, 2024
- 5 views
रोहतास ।गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय ,जमुहार के अंतर्गत संचालित सूचना प्राद्योगिकी संकाय के तत्वावधान में आज "हेल्थकेयर 5.0 में एआई-संचालित बायोमेडिकल टेक्नोलॉजीज और इसके अनुप्रयोग" पर एक सप्ताह का फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम ऑनलाइन माध्यम के द्वारा शुरू किया गया। यह प्रोग्राम एफडीपी एआईसीटीई प्रशिक्षण और लर्निंग (एटीएएल) अकादमी द्वारा प्रायोजित किया गया है जो पूरे छः दिनों तक जारी रहेगा | आज इस कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ किया गया | इस अवसर पर गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय के उप कुलपति प्रो.डा. जगदीश सिंह, सचिव गोविंद नारायण सिंह, प्रबंध निदेशक त्रिविक्रम नारायण सिंह, अकादमिक निदेशक सुदीप कुमार सिंह, परीक्षा नियंत्रक आलोक प्रताप,प्रौद्योगिकी संस्थान के डीन डा. अरुणवा डे,प्रबंधन संस्थान के डीन डा.विवेक शर्मा उपस्थित थे | आज के कार्यक्रम के समन्वयक डॉ अजय कुमार एवं सहसमन्यवक डॉ कन्हैया लाल अम्बष्ठा थे | इस फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम में कुल 180 प्रतिभागी रजिस्ट्रेशन कयाए हैं जो देश के भिन्न भिन्न भाग से ऑनलाइन के माध्यम से जुड़े हुए हैं| आज के पहले सत्र में आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस का उपयोग हैल्थ विभाग के किस प्रकार से किया जाता है और इसका आने वाले समय में कितना कारगर है इसपर विस्तृत जानकारियां दी गयी और सभी प्रतिभागी काफी लाभान्वित हुए | इस कार्यक्रम में कुल तेरह सत्र है जिनके लिए देश के विभिन्न प्रतिष्ठित संस्थाओं से विशेषज्ञों को आमंत्रित किया गया है जो अर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का हेल्थकेयर में योगदान से सम्बंधित विभिन्न बिन्दुओं पर अपना अपना व्याख्यान देंगे |
रिपोर्टर