झाली में दो नंबर की ईंट से हो रहा है कार्य

रामपुर संवाददाता सुचित पांडेय



कैमूर- रामपुर प्रखंड के सबार पंचायत के झाली में ईटीकरण एवं पीसीसी ढलाई का कार्य चल रहा है जिसमें दो नंबर की ईंट से ईटीकरण हो रहा है। पंचायत सचिव से बात करने पर उनके द्वारा बताया गया कि एक नंबर ईट के पैसे नहीं मिलता है जिसके कारण दो नंबर के ईट से कार्य करना ही मजबूरी है। प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी दिव्य शक्ति से इस बात की जानकारी लिया गया तो उनके द्वारा बताया गया कि इसकी जानकारी हमें अब हुआ है और कार्य बंद करने का आदेश दिया जा चुका है। इससे यह प्रतीत होता है कि कहीं न कहीं दो नंबर के कार्य होने में कर्मी का भी योगदान रहता है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट