बेटियों के हुनर को मिली नई उड़ान


रोहतास। जिला के ग्रामीण किशोरी खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन सुकन्या क्लब और परिवर्तन विकास तिलौथू के संयुक्त प्रयास से राधा शांता महाविद्यालय, तिलौथू के प्रांगण में बड़े ही उत्साह और भव्यता के साथ संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम का उद्घाटन सरैया पंचायत के उपमुखिया और रक्तदान अभियान के प्रेरणास्रोत, रक्तवीर अमित कुमार गुप्ता ने फीता काटकर किया।


बेटियों के उत्साह का केंद्र बना आयोजन

इस प्रतियोगिता में सैकड़ों किशोरियों ने विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं में भाग लिया। कबड्डी, दौड़, लंबी कूद, रस्साकशी और अन्य रोमांचक खेलों ने दर्शकों का ध्यान खींचा। बेटियों ने अपने जोश, ऊर्जा और प्रतिभा का ऐसा प्रदर्शन किया कि उपस्थित दर्शकों और अतिथियों ने जमकर तालियां बजाई।


बेटियों के लिए सशक्त मंच

कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि अमित कुमार गुप्ता ने कहा, "यह प्रतियोगिता सिर्फ खेल का माध्यम नहीं है, बल्कि ग्रामीण बेटियों के अंदर छिपी प्रतिभा को पहचानने और उन्हें आगे बढ़ाने का प्रयास है। बेटियां आज हर क्षेत्र में अपनी पहचान बना रही हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट