बामसेफ एवं ऑफशूट संगठन एक दिवसीय कार्यक्रम दुलमपुर विद्यालय में किया गया

बिहार से लालु यादव के साथ अनिल वर्मा की रिपोर्ट

चकाई ।। बामसेफ  एवं  ऑफशूट संगठन का एक दिवसीय बैठक मध्य विद्यालय दुलमपुर के प्रांगण में किया गया जिसमें एम डी अरसाद  आजाद की अध्यक्षता में हुआ जिसमें मुख्य अतिथि पृथ्वीराज  हेंब्रोम उर्फ पोलूश दा  उपस्थित रहे पोलूशन  दा  संबोधित करते हुए बताएं कि समाज तथा देश को आगे बढ़ाने के लिए शिक्षित होना पड़ेगा और शिक्षित करने पर एक दूसरे को मदद करना होगा और आगे बढ़ना होगा मंच का संचालन अमरजीत कुमार पासवान ने किया इस अवसर पर श्री मनोज कुमार यादव प्रीतम कुमार सुरेश चंद्र यादव मोहम्मद यूसुफ  प्रमोद कुमार मानिक चंद्र यादव त्रिवेणी  महतो जमाल अहमद अंसारी संजय कुमार लखन कॉल अमरेंद्र कुमार बलराम साह तथा सैकड़ों कार्यकर्ता लोग मौजूद रहे

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट