
परभणी घटना के विरोध में भिवंडी में आंदोलन
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Dec 23, 2024
- 275 views
भिवंडी। परभणी में दलित कार्यकर्ता सोमनाथ सूर्यवंशी की संदिग्ध मौत और गृह मंत्री अमित शाह के विवादित बयान के विरोध में सोमवार को भिवंडी में दलित संगठनों और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा प्रांत अधिकारी कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया गया। इस आंदोलन में प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि परभणी घटना के लिए जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह द्वारा डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए माफी की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि यह टिप्पणी डॉ. आंबेडकर का अपमान है, और अमित शाह को न केवल माफी मांगनी चाहिए बल्कि अपने पद से इस्तीफा भी देना चाहिए।
प्रदर्शनकारियो ने मांग किया कि परभणी घटना की जांच के लिए स्वतंत्र न्यायिक आयोग का गठन हो. मृतक कार्यकर्ता सोमनाथ सूर्यवंशी के परिवार को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाये। घटना के लिए जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई। डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के अपमान के लिए गृह मंत्री से सार्वजनिक माफी मांगे। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ता कॉ. विजय कांबले, कॉ. मदार खान और बहुजन यूथ पैंथर के राष्ट्रीय अध्यक्ष भाईसाहब जाधव की अगुवाई में यह आंदोलन हुआ। प्रदर्शनकारियों ने एक रैली निकालकर प्रांत अधिकारी कार्यालय पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के नाम ज्ञापन सौंपा।आंदोलन में बड़ी संख्या में दलित संगठनों के कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक शामिल हुए। उन्होंने घटना की निंदा करते हुए दोषियों को सजा देने की मांग की और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कठोर कदम उठाने का आह्वान किया।
रिपोर्टर