
भिवंडी में 8 बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार एक महिला भी शामिल
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Dec 23, 2024
- 354 views
फर्जी दस्तावेज़ और नकदी बरामद
भिवंडी। पुलिस ने भारत में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है। मुंबई ठाणे आतंकवाद विरोधी पथक (एटीएस) और भिवंडी क्राइम ब्रांच की कार्रवाई में कुल 8 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें एक महिला भी शामिल है।
पुलिस के मुताबिक नारपोली पुलिस स्टेशन क्षेत्र के काल्हेर गांव में स्थित सौरभ देसी बार के पास की एक चाल में छापा मारकर चार लोगों को हिरासत में लिया गया। इनकी पहचान सुबुझ मुजिब शेख (30), हैदर अमीनुल हक शेख (42), जमाल जहुर शेख (42) और मोहम्मद मोरशेद दुलाल (26) के रूप में हुई है। ये सभी चट्टग्राम जिले के निवासी हैं और प्लंबिंग व मजदूरी जैसे छोटे काम कर रहे थे। पुलिस के अनुसार, इनके पास वैध दस्तावेज़ नहीं थे।
दूसरी कार्रवाई में भिवंडी क्राइम ब्रांच यूनिट ने कोनगांव इलाके के धर्मानिवास में छापा मारकर चार और बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया। इनमें एक महिला शिवली फिरोज विशेष (33) शामिल है। अन्य आरोपी रफिक असमत शेख (41), महमूदुल असमत शेख (22) और अंसार शापीत अली चौधरी (35) हैं। ये सभी भंगार का काम कर रहे थे। पुलिस ने इनके पास से 40,000 रुपये नकद और फर्जी दस्तावेज़ बरामद किए हैं। दोनों मामलों में गिरफ्तार सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित पुलिस थानों में मामला दर्ज किया गया है। इनकी जांच में पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ये लोग भारत में कैसे घुसे और इनके पीछे कोई बड़ा नेटवर्क तो नहीं है। पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में सनसनी फैल गई है। अधिकारियों का कहना है कि अवैध रूप से भारत में रहने वालों के खिलाफ ऐसी कार्रवाइयां लगातार जारी रहेंगी।
रिपोर्टर