
मामूली विवाद पर मारपीट, पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज किया
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Dec 23, 2024
- 287 views
भिवंडी। भिवंडी शहर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत शास्त्रीनगर, मदिना मस्जिद परिसर में हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों के 6 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है। यह घटना रात करीब 9 बजे के पास हुई थी।
गुलाम गौस शब्बीर अहमद बडगुजर ने शिकायत दर्ज कराई कि मोहसिन जाटू, अजीज जाटु,नेहाल जाटु और उनके परिवार के अन्य सदस्यों ने मारपीट की। इस दौरान उन्हें गंभीर चोटें आईं। आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 118(1),118(2),3(5) के तहत मामला दर्ज किया गया है। दूसरी ओर आसिफ अब्दुल अजीज जाटु (24) की शिकायत पर गुलाम शबीर बुडगुजर, सनीर शब्बीर बुडगुजर, शब्बीर बुडगुजर और उनके सहयोगियों के खिलाफ भी इसी प्रकार की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। शिकायत के अनुसार, गुलाम और उनके साथियों ने आफिन और उनके परिवार के साथ गाली-गलौज करते हुए हाथापाई की।घटना के पीछे मदीना मस्जिद परिसर में छोटे विवाद को लेकर शुरू हुई बहस बताई गई है, जो बाद में हिंसक झड़प में बदल गई। पुलिस ने शिकायतें दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।फिलहाल क्षेत्र में शांति बनी हुई है, लेकिन पुलिस ने आगे किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए सतर्कता बढ़ा दी है। मामले की विस्तृत जांच जारी है।
रिपोर्टर