सड़क पर अवैध बैनर लगाने पर कार्रवाई। स्वच्छता अभियान में बाधा डालने का आरोप

भिवंडी। भिवंडी - निजामपुर महानगरपालिका प्रशासन ने सड़क किनारे अवैध रूप से लगाए गए 4 बैनर और पोस्टर के खिलाफ कार्रवाई की हैं। महानगरपालिका अधिकारी बालाराम जाधव ने बताया कि घनी का तेल, स्वत्व योगा क्लासेस,न्यु प्राइम ई व्हेहीकल आदि संस्थान के मालिकों ने सार्वजनिक स्थान पर अवैध बैनर और पोस्टर लगाकर गंदगी फैलाई थी। यह कार्य न केवल नगर की स्वच्छता अभियान में बाधा डाल रहा था बल्कि सार्वजनिक स्थल को अनधिकृत तरीके से उपयोग में लिया जा रहा था। आरोपी के खिलाफ मुंबई प्रांतिक महानगरपालिका अधिनियम 1888 की धारा 244, 245 और 256 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है।महानगरपालिका के अधिकारियों ने नागरिकों से अपील की है कि वे सार्वजनिक स्थलों पर बैनर या पोस्टर लगाने से बचें और स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग करें। नगर प्रशासन ने चेतावनी दी है कि इस तरह की गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट