
भिवंडी में नकली पशु दवा निर्माण का भंडाफोड़
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Dec 24, 2024
- 223 views
7.23 लाख का रसायन जब्त, एक गिरफ्तार
भिवंडी। भिवंडी के किदवाई नगर क्षेत्र में जानवरों के लिए नकली दवाओं के निर्माण और बिक्री का बड़ा मामला उजागर हुआ है। एफडीए विभाग और शांतिनगर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 7.23 लाख रुपये मूल्य का रसायन मिश्रण (लिक्विड) बरामद किया गया है। इस मामले में आरोपी आर्शिक लियाकत सरदार (23) को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि दो अन्य आरोपी सैफूल माजीद सनफाई (27) और लियाकत सेठ फरार हैं। पुलिस के अनुसार, दोनों आरोपी पश्चिम बंगाल भाग गए हैं, और उनकी तलाश जारी है। पुलिस जांच में पता चला है कि तीनों आरोपी मिलकर किदवाई नगर स्थित टीचर कॉलोनी के पास अवैध रूप से जानवरों को दूध अधिक देने वाली ऑक्सीटोसीन दवा और इंजेक्शन तैयार कर रहे थे। इन दवाओं का उपयोग गाय-भैंसों से अधिक दूध निकालने के लिए किया जाता है, जो न केवल जानवरों के स्वास्थ्य के लिए खतरनाक है, बल्कि इस दूध के सेवन से इंसानों को भी गंभीर बीमारियों का खतरा हो सकता है। आरोपी बिना किसी सरकारी लाइसेंस और नियमों का पालन किए नकली दवाओं का निर्माण, सांचाकरण और वितरण कर रहे थे। पुलिस ने बताया कि इन नकली दवाओं का सेवन जानवरों के स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाने के साथ-साथ मानव स्वास्थ्य के लिए भी खतरनाक साबित हो सकता है। ये दवाएं शरीर में संक्रमण, कमजोरी और अन्य गंभीर बीमारियां पैदा कर सकती हैं। शांतिनगर पुलिस ने इस मामले में आरोपी आर्शिक लियाकत सरदार को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य फरार आरोपियों की तलाश के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं। पुलिस का कहना है कि यह अवैध गतिविधि स्वास्थ्य विभाग के नियमों का गंभीर उल्लंघन है। इस घटना की आगे की जांच पुलिस उप निरीक्षक कुचेकर कर रहे है।
रिपोर्टर