अटल जी की जयंती पर तलेन में हुआ नगर परिषद की 60 दुकानों का भूमिपूजन


तलेन 


बुधवार को नगर तलेन में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की100 वी जयंती सुशासन दिवस के अवसर पर  नगर  परिषद की  60 दुकानों का भूमिपूजन क्षेत्रीय विधायक मोहन शर्मा के द्वारा  किया गया।

नगर परिषद की  60  दुकानों का निर्माण कार्य एक करोड़ 56 लाख  की  लागत से होना है। इस भूमि पूजन कार्यक्रम सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा पंडित अटल बिहारी वाजपेयी जी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया । कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय विधायक ने कहा कि  अटल बिहारी वाजपेई भारतीय जनता पार्टी के एक ऐसे  सिपाही थे जिन्होंने जब से होश संभाला तब से अंतिम समय तक  पार्टी के लिए कार्य किया । ऐसे अटल बिहारी वाजपेयी ने इस देश को बहुत कुछ दिया है। अटल जी जब विपक्ष में बैठते थे तो कांग्रेसी सांसद भी उनको  सुनने के लिए, गैलरी में खड़े रहते थे तो लोकसभा सदन में सुनने के लिए पहुंच जाते थे।

अटल जी देश के सम्मान की रक्षा की उन्होंने जो भी योजना बनायीं जिसमे गांव गरीब व किसानो के हित मे योजना बनायी उन्होंने कभी अपना नाम करने की कभी कोशिश नहीं की उन्होंने कहा की देश का सबसे बड़ा पद प्रधानमंत्री का होता है उन्होंने गांव गांव को प्रधानमंत्री सडक योजना से जोड़ने का काम किया वही किसानो के लिए किसान क्रेडिट कार्ड की शुरूवात की. कार्यक्रम का संचालन महेश भतकारिया ने किया । इस मोके पर नगर परिषद अध्यक्ष नारायण सिंह यादव कैलाश सोनी  भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय सिंह रुहेला जगदीश लववशी बद्रीलाल राजपूत  चंदर सिंह यादव लक्ष्मीनारायण यादव भारत सिंह यादव सरपंच वीरेन्द सिंह भाटी  मान सिंह यादव सहित सेकड़ो की संख्या भाजपा कार्यकर्त्ता  पार्षद गण व  नगर परिषद कर्मचारी एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे.

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट