वाहन चोरी करके भाग रहे चोर को लोगों ने धर-दबोचा

तलेन । बुधवार को नगर  तलेन से वाहन चुराकर ले जा रहे चोर को लोगों ने धर-दबोचा। जानकारी के अनुसार नगर में लग रहे मेले में खिलोने के दुकानदार शाहरुख हुसैन मंसूरी निवासी पढना की पैशन प्रो मोटरसाइकिल खड़ी हुई थी। चोर ने मौका देखकर मोटरसाइकिल को चोरी कर ले भागा। लोगों ने उसका पीछा कर मिर्जापुर के पास टोल टैक्स पर धर दबोचा । चोर को पकड़ कर लोगों ने उसकी धुनाई कर दी। लोगों की कहे अनुसार उसका एक ओर साथी फरार हो गया। लोगों ने पकड़े गए चोर को पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस द्वारा वाहन चोर आकाश सांसी निवासी काडिया सांसी  के विरुद्ध धारा 303 बीएनएस तहत मामला दर्ज किया गया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट