
पुलिस अधीक्षक द्वारा कुछीला थाना का किया गया औचक निरीक्षण
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Nov 28, 2024
- 158 views
जिला संवाददाता संदिप कुमार की रिपोर्ट
कैमूर-- पुलिस अधीक्षक कैमूर,भभुआ के द्वारा कुछिला थाना का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान थाना सिरिस्ता में संधारित पंजियों-दागी पंजी, डोसियर जैसे पंजियों का अवलोकन किया गया तथा उपस्थित सभी पदाधिकारियों को कांडो का निष्पादन, फरार अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी शराब बंदी, अवैध खनन एवं परिवहन के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने सहित अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। मुकदमों से संबंधित मामलों का विधिक निस्तारण एवं सही रखरखाव, शस्त्रों की नियमित साफ- सफाई रखने व थाना परिसर में साफ सफाई रखने हेतु निर्देशित किया गया। थाने पर आने वाले फरियादियों की शिकायतों को प्रभारी निरीक्षक द्वारा स्वयं सुनकर शत-प्रतिशत उचित, गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण कराये जाने हेतु निर्देंशित किया गया ।
रिपोर्टर