
जेल की धमकी देकर महिला का यौन शोषण
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Dec 26, 2024
- 311 views
भिवंडी। भिवंडी के नवीबस्ती इलाके के रहने वाली एक महिला को धमकी देकर यौन शोषण करने का मामला प्रकाश में आया है। भिवंडी शहर पुलिस ने इस मामले में कोनगांव के रहने वाले मोहम्मद शफीक इंसाफ अली के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 64,65(1),351(2) के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक पीड़ित महिला एक मंदिर पर हारफूल बिक्री करने का व्यवसाय करती है। आरोपी मोहम्मद शफीक ने महिला को धमकी दिया कि आपका पति ओला कार का नंबर फेरफार कर दिया है उसे जेल जाना पड़ेगा। इस प्रकार की धमकी देते हुए पीडिता के घर में मोहम्मद शफीक ने जबरन उससे शारीरिक संबंध स्थापित किया। शहर पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच मसपोनि अनवणे कर रही है।
रिपोर्टर