
बीपीएससी टापर पर लगा हत्या का आरोप
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Dec 28, 2024
- 236 views
रोहतास। जिला मुख्यालय सासाराम नगर थानाक्षेत्र के करगहर मोड़ से सटे श्रीराम-जानकी मंदिर के पास बीते शुक्रवार की देर रात एक बर्थडे पार्टी चल रही थी, जहाँ पुलिस और पार्टी में उपस्थित लोगों के बीच झड़प के बाद गोली चली, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गयी और दो अन्य घायल हो गये। इस संदर्भ में घटनास्थल की जाँच करने आये पुलिस अधीक्षक रौशन कुमार ने बताया की यहाँ पार्टी चल रही थी, जहाँ पहुँचे बिहार बीपीएससी टापर यातायात पुलिस उपाधीक्षक आदिल बिलाल और पार्टी में शामिल लोगों के बीच झड़प के दौरान गोली चली और मारपीट हुई, जिसमें शिवसागर थानाक्षेत्र के सिलारी गाँव निवासी राणा ओमप्रकाश सिंह उर्फ बादल (30) वर्ष की मौत हो गयी। जबकि एक पुलिसकर्मी भी मारपीट में घायल हो गये। इधर मृतक के परिजनों का आरोप है की पार्टी में पहुँचे यातायात डीएसपी रूपये की माँग करने लगे,जिसका पार्टी में शामिल लोगों ने विरोध किया। इस पर डीएसपी द्वारा 6-7 चक्र फायरिंग की, जिससे बादल की मौत हो गयी। इसमें अतुल कुमार तथा विनोद कुमार घायल हो गये। एसपी ने जोर देकर कहा है की घटना में जो भी दोषी होगा, उसको बख्शा नहीं जायेगा। उन्होंने कहा की पुलिस इस घटना की जाँच बहुत ही बारीकी से कर रही है। एसपी के अनुसार घटनास्थल से एक टूटा हुआ एयरगन,10 बाइक तथा शराब की बोतलें भी बरामद हुई हैं। पार्टी में युवकों की काफी संख्या थी, जिसकी पहचान की कोशिश के साथ जब्त बाइक के ऑनर का भी पता लगाया जा रहा है। इधर मृतक के परिजनों द्वारा हत्या के विरुद्ध यातायात डीएसपी के खिलाफ नारे लगाते हुए उन्हें हत्यारोपी मानकर सजा देने की माँग की गयी। शव का पोस्टमार्टम वीडियोग्राफी के साथ दंडाधिकारी की देख-रेख में कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। घटना के बाद परिवार में सन्नाटा पसर गया है।
रिपोर्टर