
पेड़ से लटका मिला 28 वर्षीय एक युवक शव
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Dec 29, 2024
- 426 views
दुर्गावती संवाददाता श्यामसुंदर पांडेय
कैमूर- दुर्गावती थाना क्षेत्र के ग्राम नुआंव टोला मियूबा के निवासी सनोज मुसहर का शव पेड़ में लटका हुआ पाया गया। मिली जानकारी के मुताबिक किसी कारण बस सनोज़ मुसहर ने अपने गांव के एक पेड़ से अपने गले में लिए साल से लटक कर अपनी जान दे दी या ले लिया गया।घर वालों ने सनोज की काफी खोजबीन किया लेकिन कुछ आता पता नहीं चला इस बीच किसी ने बताया कि एक पेड़ से लटका हुआ एक शव है। जब जाकर लोगों ने देखा तो वह शव सनोज मुसहर का ही था। जिसकी सूचना वहां पर उपस्थित लोगों के द्वारा दुर्गावती पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंची दुर्गावती पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर कागजी प्रक्रिया पूरी कर आगे की कार्रवाई में जुट गई। अब जांच के बाद ही पता चलेगा कि आखिरकार सनोज मुसहर ने आत्महत्या क्यों की थी, या हत्या करके किसी ने शव को पेड़ से लटकाया था। सनोज मुसहर शादीशुदा युवक था जिसके दो बच्चे और पत्नी भी थी
रिपोर्टर