
महिला ने उचक्के को पकड़ कर पीटा
- एबी न्यूज, संवाददाता
- Dec 15, 2018
- 380 views
जौनपुर से जे पी यादव कीं रिपोर्ट
जौनपुर ।। बदलापुर थाना क्षेत्र के इंदिरा चौक पर एक उचक्के को महिलाओं ने साहस दिखाते हुए दबोच लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया।बदलापुर थाना क्षेत्र निवासिनी शेषा पत्नी कृपाशंकर अपने किसी रिश्तेदारी से घर आ रही थी। वह प्राइवेट वाहन से उतरकर इंदिरा चैक पर पहुंची ही थी कि पहले से घात लगाए उचक्के ने शेषा के गले की चेन छीनकर भागने लगा। मौके पर महिलाओं की जुटी भीड़ ने दौड़ाकर उचक्के को पकड़कर पुलिस को सुपुर्द कर दिया। मौके पर पहुँचे शेषा के परिवारवालों ने बताया कि चेन स्नेचर के खिलाफ पुलिस को तहरीर दे दी गयी है। आरोपित ने अपना नाम नन्हे लाल सरोज पुत्र बाला सरोज निवासी करौरा मछलीशहर बताया है।
रिपोर्टर