भिवंडी में 92 शराबी वाहन चालकों पर पुलिस का शिकंजा। सड़क पर कानून का डंडा चला

भिवंडी। नए साल के जश्न में डूबे लोगों की लापरवाही और सड़क पर बढ़ते खतरे को भिवंडी पुलिस ने बखूबी संभाला। नए साल की पूर्व संध्या पर शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ भिवंडी पुलिस ने कड़ा कदम उठाते हुए 92 शराबी वाहन चालकों पर कार्रवाई की। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार भिवंडी क्षेत्र में सबसे ज्यादा कार्रवाई नारपोली ट्रैफिक पुलिस ने की, जहां 45 शराबी वाहन चालकों को पकड़कर सख्त कार्रवाई की गई। इसके बाद राजनोली ट्रैफिक पुलिस ने 31 और भिवंडी शहरी ट्रैफिक पुलिस ने 16 मामले दर्ज किए। 

नए साल की पार्टी में शराब पीना अब मानो आम बात हो गई है। लेकिन समस्या तब शुरू होती है जब नशे में धुत लोग वाहन चलाने की हिम्मत करते हैं। इससे न केवल उनकी अपनी, बल्कि सड़क पर चल रहे अन्य लोगों की जान भी खतरे में पड़ती है। पुलिस के आंकड़ों के अनुसार, हर साल नए साल की रात में दुर्घटनाओं की संख्या बढ़ जाती है, जिससे पुलिस को इस रात विशेष सतर्कता बरतनी पड़ती है। ऐसा देखा गया है कि लोग पुलिस की कार्रवाई से बचने के लिए जश्न के बाद वाहन चलाने से बच रहे हैं। यही वजह है कि इस साल शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों की संख्या में कमी देखी गई। बावजूद इसके, पुलिस ने अपनी मुस्तैदी से ऐसे 92 लोगों को पकड़ा जो कानून की धज्जियां उड़ाने से बाज नही आऐ।  

भिवंडी पुलिस ने इन कार्रवाइयों के जरिए जनता को साफ संदेश दिया है कि सड़क पर शराब पीकर वाहन चलाने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। इस विशेष अभियान के तहत पकड़े गए लोगों पर भारी जुर्माने के साथ कानूनी कार्रवाई की गई है। पुलिस की इस मुहिम को लेकर जनता में दो तरह की प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। कुछ लोग इसे सराहनीय कदम मानते हैं, जो सड़क दुर्घटनाओं को कम करने में मदद करेगा। वहीं, कुछ लोग इसे पुलिस का "सख्त रवैया" कहकर आलोचना कर रहे हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट