
पतंग के मांजे में फंसे कबूतर को बचाया
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jan 02, 2025
- 225 views
भिवंडी। पतंग उड़ाने में इस्तेमाल होने वाला नायलॉन मांजा अक्सर पक्षियों और सड़क पर चलने वाले वाहन चालकों के लिए जानलेवा साबित होता है। कई बार पक्षियों और लोगों को इसकी वजह से अपनी जान गंवानी पड़ती है। ऐसा ही एक मामला भिवंडी में सामने आया है, जहां एक कबूतर पतंग के मांजे में फंसकर ऊंचे बादाम के पेड़ पर अटक गया। घटना भिवंडी शहर के ताडाली नाका क्षेत्र की है। यहां एक बड़े पेड़ की शाखाओं पर पतंग के मांजे में एक कबूतर फंसा हुआ देखा गया। पक्षियों की चहचहाहट सुनकर स्थानीय निवासियों का ध्यान इस ओर गया। उन्होंने तुरंत अग्निशमन विभाग को इसकी जानकारी दी।अग्निशमन दल की एक टीम मौके पर पहुंची और अपनी कुशलता का परिचय देते हुए कबूतर को मांजे और पेड़ की शाखाओं से सुरक्षित बाहर निकाला। इसके बाद उसके पैरों में फंसे नायलॉन मांजे को सावधानीपूर्वक काटकर हटाया गया। कबूतर को पूरी तरह से मुक्त करने के बाद उसे उसके प्राकृतिक आवास में उड़ने के लिए छोड़ दिया गया। स्थानीय नागरिकों ने अग्निशमन विभाग की इस त्वरित और मानवीय कार्रवाई की सराहना की।
रिपोर्टर