
भाकपा माले का एक दिवसीय कार्यक्रम संपन्न
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Jan 05, 2025
- 108 views
रोहतास।भाकपा-माले,लिबरेशन का जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन 5 जनवरी 2025 को कुशवाहा सभा भवन में सम्पन्न हुई.इस सम्मेलन में पुरे जिले से पार्टी के ब्रांच सचिव,प्रखंड कमेटी सदस्य, जिला कमेटी सदस्य व अन्य सक्रिय कार्यकर्ता,महिला कार्यकर्ता शामिल हुए.
इस मौके पर चेनारी प्रखंड से कांग्रेस से अनिल दुबे,विकास कुमार पाण्डेय,प्रेमचंद दास, धर्मराज राम,सूर्यमुखा देवी,तेतरा देवी,लाल मोहर राम ने भाकपा-माले की सदस्यता ग्रहण की.इनको काराकाट के माननीय विधायक अरुण सिंह ने माला पहनाकर और गमछा से सम्मानित किया.
सम्मेलन को काराकाट के माननीय विधायक अरुण सिंह,जिला सचिव नन्द किशोर पासवान, रविशंकर राम, अशोक सिंह, जवाहरलाल सिंह, अच्छेलाल पासवान, चन्द्रधन सिंह, मार्कंडेय चन्द्रवंशी,कैशर नेहाल, इंसाफ मंच के नौशाद खान,मदन पंडित, जितेन्द्र प्रसाद, कमाख्या सिंह,धनजी पासवान,कामता यादव, बसंती देवी,आईसा के जिला संयोजक राजेश कुमार, आदि ने संबोधितनं किया.
सम्मेलन के माध्यम से जिले से किसान,मजदूर,छात्र-नौजवान,अस्किम वर्कर, जिविका दीदी,मुस्लिम आदि समाज के सभी तबकों से बड़ी संख्या में बदलो बिहार महाजुटान रैली में 9 मार्च 2025 को रोहतास से कुच करेंगे।
रिपोर्टर