कैमूर में ताबड़तोड़ अपराधीक घटनाओं से लोगों में दहशत
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Jan 07, 2025
- 286 views
जिला संवाददाता संदिप कुमार
कैमूर- जिले मे अपराध पर लगाम लगता दिखाई नहीं दे रहा है, कागज़ी आंकड़ा पेश कर कैमूर की पुलिस अपराधियों को जेल के अंदर डालने की लाख दावा कर रही हो। लेकिन हाल के दिनों मे घटी ताबड़तोड़ घटनाएं एक बार फिर अपराधीयों के मनोबल को बढ़ा रही है। पुलिस जाँच और कड़ी कारवाई के आश्वासनो का केवल दिलासा देने मे लगी है। ज़िले मे ताबड़तोड़ कई घटनाओ के बीच फिर दो घटनाएं सामने आई है जहाँ बीती रात मोहनियां थाना क्षेत्र अंतर्गत अवारीं गांव के पास अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री के प्रतिनिधि के शिक्षक भाई के ऊपर मोटर साइकिल पर सवार दो अज्ञात अपराधियों द्वारा ताबड़तोड़ कई गोलिया की बौछार कर जान लेवा हत्या की नाकाम कोशिश की गई, हालांकि अपराधियों द्वारा किए गए जानलेवा हमले से शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जाता है की शिक्षक देर रात खाना खा कर अपने सहयोगी के साथ टहल रहे थे।
वही दूसरी घटना सोनहन थाना क्षेत्र से सामने आई है सोनहन थाना क्षेत्र अंतर्गत इटाढ़ी गांव के बधार में शौच करने गए माले नेता की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। मृतक इटाढी निवासी रामवृक्ष राम के 50 वर्षीय पुत्र उदय उर्फ आजाद राम थे। घटना की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचे कैमूर पुलिस अधीक्षक हरिमोहन शुक्ला, एसडीपीओ शिव शंकर कुमार एवं उनकी टीम के द्वारा जांच कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। मृतक माले पार्टी की प्रखंड कमेटी के सदस्य थे। यहां बता दे की दो दिन पूर्व भी चैनपुर थाना क्षेत्र के फखराबाद गांव मे एक समुदाक भवन मे एक अपराधी के बर्थड़े जश्न मे बार बाला विवाद मे नौशाद अंसारी नामक व्यक्ति की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी।
एसडीपीओ भभुआ- ईटाढी मे माले नेता की हत्या के इस संबंध मे कहना है की घटना की सुचना के बाद पुलिस कारवाई मे जुटी हुई है। मृतक पर पूर्व से भी एक हत्या का मामला चल रहा था, कई एंगल से जाँच चल रही है।
एसडीपीओ मोहनियां- मोहनियां मे शिक्षक पर जानलेवा हमले के मामले कहना की खाना खा कर टहल रहे इम्तियाज अंसारी नामक शिक्षक को गोली मारी गई है। सूचना पर हम सभी घटना स्थल पर पहुँच कर घायल अवस्था मे शिक्षक को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
एसपी कैमूर- हरिमोहन शुक्ला ने हाल के दिनों मे घटी आपराधिक घटनाओ पर कहा की सभी घटनाओ मे अपराधियों को चिन्हित किया गया है पुलीसिया कारवाई की जा रही है। जल्द ही अपराध पर काबू पा लिया जाएगा।
रिपोर्टर