व्यवहार न्यायालय, भभुआ के नये भवन के प्रथम तल पर पक्षकारगण एवं अगन्तुकों को बैठने हेतु स्टीच चेयर का किया गया लोकार्पण

जिला संवाददाता संदिप कुमार 


कैमूर- 09 जनवरी 2025 को नया व्यवहार न्यायालय परिसर भभुआ के प्रथम तल पर न्यायालय आने वाले पक्षकारगण एवं आगन्तुकों को बैठने हेतु स्टील चेयर का उद्घाटन प्रधान न्यायधीश, कुटुम्ब न्यायालय, भभुआ श्री विवके कुमार के द्वारा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, कैमूर श्री अनुराग के उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर कैमूर न्यायमण्डल के न्यायिक पदाधिकरीगण आशुतोष कुमार सिंह, ऐडीजे, अनील कुमार ठाकुर, ऐडीजे, धर्मेन्द्र तिवारी, ऐडीजे, हर्षवर्धन, ऐडीजे, शहरयार मोहम्मद अफजल, ऐडीजे, सुनील कुमार सिंह, ऐडीजे, अरूण तिवारी, ऐडीजे, प्रमोद पाण्डेय, ऐडीजे, निरज कुमार पाण्डेय, सीजेएम, सुशील कुमार श्रीवास्तव, एसीजेएम, सुमन सौरव, सचिव, जि.वि.से.प्रा., सुभाष कुमार, ऐसीजेमए, मोहनियाँ, आलोक रंजन, ऐसीजेएम, मनीष मिश्रा, प्रिंसिपल मजिस्ट्रेट, किशोर न्यायालय,


विष्णु प्रिया, एसडीजेएम, सुशील दत्त, एसडीजेएम, आशीष चन्द्र, जेएम, पुष्पेन्द्र कुमार शर्मा, सिविल जज, हिमान्शु भार्गव, सिविल जज, मोहनियाँ, शिखा पाण्डेय, जेएम, कृतिका द्विवेदी, जेएम, शालिनि शुक्ला, जेएम, गौरव तिवारी, जेएम, अधिवक्ता बार एशोशिएशन, भभुआ के अध्यक्ष श्री रविन्द्र चौबे एवं महासचिव श्री मण्टू पाण्डेय एवं अन्य अधिवक्तागण एवं कर्मचारिगण मौके पर उपस्थित थे।अधिवक्ता बार एशोशिएशन, भभुआ के महासचिव श्री मण्टू पाण्डेय ने बताया कि न्यायालय आने वाले वृद्ध व्यक्तियों एवं महिलाओं को अपने वाद के क्रम आने के इंतजार में खड़े रहना पड़ता था, परन्तु यह स्टील चेयर के आज लग जाने से अपने वाद में न्यायालय आये पक्षकारगण बैठ सकेगे और उन्हें सहूलियत होगी तथा इस कार्य के लिए अध्यक्ष एवं महासचिव, बार एशोसिएशन, भभुआ ने प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, कैमूर को धन्यवाद दिया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट