
डंफर के धक्के से दो की मौत एक घायल
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Jan 10, 2025
- 134 views
रोहतास। जिले के दिनारा थाना क्षेत्र के फोर लेन हाइवे 319 पर चौसा लाइन नहर के दिनारा पुल पर डंफर की चपेट में आने से पति-पत्नी की घटनास्थल पर मौत हो गई। वहीं सास बुरी तरह से घायल हो गई है। इस संबंध में थानाध्यक्ष विनय कुमार ने बताया कि उक्त स्थल पर सासाराम की तरफ से आ रहे मोटरसाइकिल सवार तीन को डंफर ने कुचल दिया है। सड़क पर चढ़ते ही मोटरसाइकिल पर सवार पर ट्रक चढ गया। जिसमें दोनों शवों के ऊपर ट्रक खडी थी। जबकि महिला के एक दांये पैर कटने के बाद दुसरे पैर को कुचलकर ट्रक आगे बढ़ गया। जिसके चलते महिला बाहर फेंका गई। जिसमें महिला का दोनों पैर डायमेज बताया जाता है। मृतक बक्सर जिले के सोनवर्षा थाना क्षेत्र के रामनगर गांव निवासी मुन्ना पाल के पुत्र दीपक कुमार (25) वर्ष एवं इनकी पत्नी खुशी कुमारी (24) वर्ष जो दिनारा थाना क्षेत्र के जमरोढ गांव निवासी ब्बली पाल की पुत्री है। जबकि घायल ब्बली पाल की पत्नी सरिता देवी को सीएचसी दिनारा में दिखाने के बाद गंभीर हालत में बाहर रेफर कर दिया गया है। जमरोढ गांव निवासी ब्बली पाल के बारे में लोगों ने बताया कि सुरत में रहते हैं। जहां इनके घर उनके वृद्व माता पिता रहते हैं। इस घायल अवस्था में गांव के पूर्व मुखिया ने महिला जान बचाने के नियत से दुसरे जगह इलाज के लिए लेकर गया। जबकि मृतक पति-पत्नी के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम में पुलिस ने भेज दिया है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि डंफर के नीचे मोटरसाइकिल के साथ बहुत देर तक शव पड़ा था। पुलिस आने के बाद लगे जाम को हटाया गया। तदोपरांत सड़क पर से शव को हटाया गया।
रिपोर्टर